- KUK NGO
पंजाब से आ रहे परवशी श्रमिको में चप्पल , बिस्किट और दवाइयां बांटी
यमुनानगर :-लोक डाउन 3 में पंजाब के विभिन जिलों से आ रहे प्रवाशि मजदूरों के लिए सामाजिक संगठन भोजन सेवा से लेकर चप्पल , बिस्किट और दवाइयां दे रहे है

मजदुर परिवारों के साथ बच्चो की संख्या भी बहुत अधिक है सात से आठ दिन का पैदल सफर कर वे यंहा पहुंचे है आधे से ज्यादा के पास चप्पल , जुटे नहीं है भोजन का प्रभंध नहीं है ऐसे लोगो की मदद के लिए ख़ुशी उन्नति केंद्र , सवराज अभियान , सबपुर गाओं के लोग आगे आये है पुराने सहारनपुर मार्ग पर सबपुर गाओं के नजदीक रहत शिविर लगाया गया सवय सेवक श्रमिको को जुटे चप्पल दे रहे है दवाई के साथ रस्ते के लिए बिस्किट के पैकेट भी दे रहे है तीन दिन में 3500 श्रमिको की हेल्प युवा संगठन कर चूका है सहायता अभी जारी है ख़ुशी उन्नति केंद्र के अध्यक्ष गौरव चौधरी ने बताया की लुधियाना से आने वाले मजदूरों की संख्या ज्यादा है ऐसे मजदूरों की संख्या ज्यादा है जिनके चप्पल टूट चुके है लम्बा सफर तय करके येन लोग आये है श्रमिको ने उन्हें बताया की रस्ते ,में लंगर सेवा बहुत लोगो ने लगा राखी है लेकिन चप्पल देने वाला कोई नहीं है इसीलिए उन्होंने अपने संगठन की मदद से ये शुरुवात की है 15 दिन पहले रहत शिविर लगाया था इस से पहले लोक डाउन में जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन वितरित किया है !